• +91-9887208801
  • mahijalkranti@gmail.com
  • Reg. No.- COOP/2019/JALORE/101089

11 सितम्बर से शुरु होगी माही जल क्रांति यात्रा

माही जल को लाने के लिए करेंगे माही जलक्रांति यात्रा

11 सितम्बर से शुरु होगी माही जल क्रांति यात्रा

सिरोही,जलौर,सांचौर, बालोतरा व बाड़मेर जिले में जाएगी यात्रा

जालोर- राजस्थान किसान संघर्ष समिति ने श्री करणी चारण छात्रावास में प्रेस वार्ता की गई व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया गया। इस सम्मेलन में माही बेसिन के जल को पेयजल व सिचाई के लिए उपलब्ध करवाने के लिए चर्चाएं हुई।

प्रेस वार्ता में राजस्थान किसान संघर्ष समिति के संयोजक विक्रम सिंह पूनासा ने बताया कि आगामी 11 सितम्बर से जालोर,सिरोही,बालोतरा व बाड़मेर जिलों में माही जलक्रांति यात्रा का आगाज कर रहे है जो इन जिलों के हर तहसील व गांवों में जाएगी। पूनासा ने बताया कि हमारा संगठन लम्बे समय से इसको लेकर संघर्ष कर रहा है और उच्च न्यायालय से लेकर केन्द्र व राज्य सरकार तक इस मुद्दे को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी है। अब चुनावी समय में हम गांवों में यात्रा लेकर जाएंगे व जनता को जागरुक करके बताएंगे कि वोट उसी को दो जो माही का पानी लाने की बात करे वरना नेताओं को गांवों में घुसने नही दिया जाएगा।

समिति के सह सहसंयोजक केशर सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारी जमीन,हमारा कडाना बांध फिर भी हमारे हक के पानी पर अनाधिकृत कब्जा गुजरात राज्य ने कर रखा है। इस हक के पानी को लेकर गांव से लेकर ढाणी तक जाएंगे व जनता से हुंकार करवाएंगे कि चुनावों में वोट मांगने से पहले माही के पानी की व्यवस्था लेकर आओ। क्षेत्र की जनता इस यात्रा के माध्यम से राजनेताओं की आंखे खोलेगी व पानी लाने के आंदोलन के लिए इनको मजबूर करेगी। इस माही के पानी के लिए बलिदान भी देना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे। बेशकीमती पानी ओवरफ्लो होकर खम्भात की खाड़ी में जा रहा है व गुजरात ने पानी पर डाका डाल रखा है।

अध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा ने कहा कि हमने 122 बार आर.टी.आई. लगाकर कई मोर्चो पर माही के पानी को लेकर लड़ाई लड़ी है। राजनेताओं से लेकर उच्च न्यायालय के दरवाजे खटखटाये है और अब जनता के दरवाजे तक हमारा संगठन जाएगा। इस यात्रा के जरिए चारों जिलों में राजनीतिक चेतना लाएंगे।

युवा मोर्चा के अध्यक्ष जयन्त मूंड ने बताया कि लंबे समय से चल रहे माही बेसिन जल के आंदोलन को अब गांव व ढाणी तक पहुंचाने के लिए माही जलक्रांति यात्रा का की जाएगी जो 20 दिन तक सैकड़ो गाड़ियों से 1100 किमी. से अधिक चलेगी जिसमें 300 से ज्यादा जनसभाएं की जाएगी। इस यात्रा के बाद स्थानीय नेताओं को इस मुद्दे पर बोलने को विवश कर देंगे व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक हक की बात पहुचायेंगे। यह यात्रा इन चारों जिलों की एतिहासिक यात्रा होगी । इस यात्रा की तैयारी में हमने 02 प्रचार रथ,प्रचार सामग्री व गाने बनाए है जो गांव गांव जाकर चेतना करने का काम करेंगे।

प्रेस वार्ता में पोस्टर का विमोचन किया और सैकड़ो की संख्या में मौजूद किसानों ने माही प्रचार रथ को गांवों के लिए रवाना किया।

इस सम्मेलन में सचिव घिमर सिंह ने उपस्थित कार्यक्रताओं को गांवों में यात्रा की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में उपाध्यक्ष हुकम सिंह धानसा,जिला परिषद सदस्य शिवनाथ सिंह राजपुरोहित,प्रेम सिंह पादरु,जिला प्रभारी बाड़मेर बाबू लाल परिहार,डाबली सरपंच शैतान सिंह,बलवंत सिंह दहिया सायला,मोडाराम देवासी,पांचाराम चौधरी,शंभुदान अशिया,करण सिंह थांवला,मानाराम राजपुरोहित बागोड़ा,तगाराम सैन समदड़ी,अर्जुन सिंह सुराणा,रुपसिंह विशाला,जेठूदान सरवड़ी,राण सिंह खण्डप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजस्थान किसान संघर्ष समिति किसानों का एक गैर-राजनीतिक पंजीकृत संगठन है। 1989 में जीरा आंदोलन की सफलता के बाद किसानों के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले श्री विक्रम सिंह पूनासा ने 2008 में राजस्थान किसान संघर्ष समिति (आरकेएसएस) का गठन किया।

Useful Links

Copyright © 2023 Mahi Jalkranti. All Rights Reserved.

Developed by – Datacube Softech Pvt. Ltd.